2024 IPLका सबसे खतरनाक युद्धआज होगा – Dhoni vs Kohli

आज के मैच में CSK और RCB बेंगलुरु में लड़ेंगेऔर आज का मैचआखिरी प्ले ऑफ स्पॉट को तय करेगा 

आज IPL 2024 का शनिवार रात को बेंगलुरु मैं CSK vs RCB मैच के दौरान मैं बारिश का खतरा बन रहा है l आज का मैच का रिजल्ट फाइनल प्लेऑफ टीम का रिजल्ट निकल सकता है l परंतु बेंगलुरु में आज शाम को भारी बारिश होने का चेतावनी जारी किया गया है l

भारतीय मौसम विभाग नेआज कहा है की बारिश के साथ-साथ भीषण आंधी तूफानआने का संभावना है I हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक हो सकती है I यह यह तूफान बेंगलुरुऔर उसके आसपास के इलाकों में होने का संभावना है I

पिछले  कुछ दिनों से बेंगलुरुऔर उसके इलाकों में बारिशहो रही है l दिन के समय भारी गर्मी होती है और रात को भारी बारिश होती है Iपिछले गुरुवार को  Chinnaswamy स्टेडियम के पास रातभर भारी बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रहा l परंतु सुबह तक बारिश खत्म होकरआसमानसाफ हो गया थाऔर खिलखिलाती धूप चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर अपना सुनहरी किरणों का जलवा दिखा रहे थे l शुक्रवार को दिनभर दोनों टीम के खिलाड़ी चिन्नास्वामी स्टेडियम में नेटप्रैक्टिस करते दिखे l

Accuweather.com का रिपोर्ट के अनुसारआज बेंगलुरु में 7:30 बजे टेंपरेचर 23 डिग्रीऔर आसमान में 100% बादल छाए रहेंगे l

जो चीज हमारे हाथ में नहीं है उन सब चीजों को हम ज्यादा सोचते नहीं है और हम अपने तैयारी में लगे रहते हैं, यह कहना है CSK ka Bowling Coach Dwayne Bravo का l

यहां एक बात तो मानना पड़ेगा की चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत ही आधुनिक है, तो यहां पर पानी जमे रहने का स्थिति जल्द ही सुधर सकता है I यहआधुनिक सिस्टम बारिश खत्म होने का 30 मिनट के बाद पूरा ग्राउंड को फिर से खेलने के लिए तैयार कर देता है l

अगर आज शाम का मैच बारिश के वजह से रद्द हो जाता है इस हालत मेंआरसीबी काआईपीएल 2024 का जर्नी खत्म हो जाएगा आर RCBपिछले पांच match को लगातार जीत रहा है,परंतु उसका पहले का 8 match  में से सात मैच हारने के बाद अब तक का पॉइंट लिस्ट में आरसीबी का12 पॉइंट है और रन रेट 0.387है जबकि चेन्नई सुपर किंग 14 पॉइंट के साथ नेट रन रेट 0.538 के साथ पहले से प्लेऑफ में है I

सीएसके के लिए मैच बारिश के कारण रद्द होना या ड्रॉ होना दोनों ही हालत  में प्लेऑफ में रहना निश्चित है l पहले से ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स(RR) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) फाइनल चार में आ चुके हैं l 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top