भारत में आज सोने की कीमतों में भारी तेजी देखी गई। औद्योगिक धातु में निरंतरखरीद के कारण देश में चांदी की कीमतों में भी आज तेज उछाल दर्ज किया गया हैऔर यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 93000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचेगई। 22 कैरेट सोने की कीमत आज ₹800 बढ़कर 68400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है और 100 ग्राम 22 कैरेट सोने का कीमत ₹8000 बढ़कर 684000 रुपए हो गई है।
1 किलोग्रामचांदी की कीमतेंआज 3900 रुपए बढ़कर 93,000 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इस बीच 18 May को 100 ग्राम चांदी की कीमत आज 390 रुपए बढ़कर 9300 हो गई है।