बहु चर्चित अमेज़न प्राइम सीरीज पंचायत का फंस केलिए जबरदस्त ख़ुशी का खबर आगया है। Panchayat 3 का मई 28 को नया सीजन आरहा है। पंचायत 3 का डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा हैं और लेखक चन्दन कुमार हैं । पंचायत सीरीज मैं दिल्ली से एक नौजवान जो की पंचायत मैं सेक्रेटरी के पद पे नियुक्त हुआ है उसके ऊपर यह सीरीज चलता है। इसमें मुख्य कलाकार नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जीतेन्द्र कुमार, बिस्वापाती रॉय, चन्दन रॉय और फैसल मालिक हैं।
पंचायत का हर एक किरदार अपना अनोखा रोल केलिए बहुत चर्चित हैं। इसका हर एक दृश्य गांव देहात को बहुत ही अनोखा और सुंदरता के साथ फिल्माया गया है। पंचायत का पहला दो सीजन मैं जबरदस्त डायलॉग देश मैं घर घर प्रचलित हैं। पंचायत मैं हर किरदार का सरल बेसभूसा और गांव का देहाती बोल सबको बहुत पसंद आया था।
पंचायत के मेकर्स ने कुछ दिन पहले एक गेम खेला था। उसमे उन्होंने फोटो मैं एक लौकी लगाया था और लोगों को उस लौकी को हटाके देखने को कहा था। वह लौकी अब हट गयी है और उसके पीछे पंचायत 3 का डेट भी रिलीज़ होगया है। एक बार फिर फुलेरा गांव गुलजार होनेवाला है।